गोरखपुर / पिपराईच जवाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण मुक्त गोरखपुर अभियान में चिंहित भूमि से अवैध कब्जा हटाने का अभियान सोमवार से शुरू हो गया वही तहसीलदार सदर संजीव कुमार दीक्षित के नेतृत्व मैं पिपराईच ग्राम सभा अगया में बंजर भूमि परती तथा खलीहान मिलाकर लगभग पांच हेक्टेयर जमीन खाली कराया गया इस दौरान अभियान के सदस्यों को विरोध का भी सामना करना पड़ा जहाँ राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खलीहान की जमीन पर खेती हो रहा था जबकि परती आदि जमीन पर कुछ लोग मकान भी बनवा लिये थे गांव में सरकारी बंजर नवीन परती तालाब आदि जमीन पर अवैध कब्जे को हर हाल में हटवाया जा रहा है और जेसीबी लगाकर कब्जा हटाते समय कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया जिसको पुलिस व राजस्व निरीक्षक श्री तिवारी शांत कराने में सफल रहे राजस्व एक तरफ निरीक्षक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि नोटिस के बाद जो लोग स्वंय कब्जा नहीं हटायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है इस अवसर पर नगर के नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता रविन्द्र त्रिपाठी चन्द्र भूषण दूबे प्रेमचन्द सुग्रीव उपेन्द्र कुमार भूपेंद्र कुमार सतीश कुमार सहित आधा दर्जन लेखपाल व पिपराईच थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे ।
पिपराईच जवाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण मुक्त गोरखपुर अभियान में चिंहित