मुड़भेड़ में डेढ़ लाख का इनामी फिरोज पठान ढेर
एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने की कार्रवाई
बस्ती/गोरखपुर। आई सी आई लूट काण्ड का मुख्य आरोपी डेढ़ लाख का इनामी बदमाश फिरोज पठान को एस0टी0एफ़ गोरखपुर यूनिट ने लालगंज थाना क्षेत्र के सुहेला गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह 6 बजे मार गिराया है।जिसमे एक सिपाही भी घायल हुए है।
एस टी एफ़ गोरखपुर यूनिट के प्रभारी धर्मेश शाही के नेतृत्व में मारा गया पठान। उन्होंने बताया कि फिरोज पठान पर बस्ती में लूट कांड में एक लाख,इलाहाबाद में 50 हजार का इनाम था जबकि अन्य प्रांतों में भी इस पर दर्जनों मुकदमे कायम है। हालांकि बस्ती लूट कांड के अन्य सदस्यों को बस्ती पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ में 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है